---Advertisement---

Omg 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर! MP के शिक्षा विभाग में घोटाले का ‘कलरफुल’ कारनामा उजागर

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Omg 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर! MP के शिक्षा विभाग में घोटाले का ‘कलरफुल’ कारनामा उजागर

शहडोल से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट:
“Omgएमपी अजब है, सबसे गजब है”—ये कहावत शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर सच होती दिखी। सरकारी स्कूलों में पुताई और मरम्मत जैसे मामूली कार्यों के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें सिर्फ 4 लीटर पेंट की पुताई के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्रियों को काम पर लगा दिखाकर ₹1,06,984 का फर्जी भुगतान कर लिया गया।

Omgब्यौहारी जनपद पंचायत के सकंदी और निपनिया गांव स्थित शासकीय स्कूलों में मेंटेनेंस के नाम पर जो कुछ हुआ, वो किसी कॉमेडी स्क्रिप्ट जैसा लगता है। सकंदी स्कूल में 4 लीटर ऑयल पेंट की पुताई का कार्य दर्शाया गया, लेकिन मजदूरों और मिस्त्रियों की फर्जी फौज दिखाकर भुगतान पास करा लिया गया। और यह मंजूरी स्वयं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची ने दी।

वहीं निपनिया स्कूल में तो और भी दिलचस्प मामला है—275 मजदूर, 150 मिस्त्री और मात्र 20 लीटर पेंट, साथ में 10 खिड़की और 4 दरवाजों की फिटिंग के लिए ₹2,31,685 का भुगतान! इतना ही नहीं, बिल बना 5 मई 2025 को और स्कूल प्राचार्य ने उसे एक महीने पहले यानी 4 अप्रैल 2025 को ही सत्यापित कर दिया।

इतना बड़ा फर्जीवाड़ा होने के बावजूद न तो पहले और न बाद में काम की कोई तस्वीरें संलग्न की गईं, जबकि नियमानुसार ये जरूरी होता है। फिर भी ट्रेजरी ऑफिस ने बिना दस्तावेज के भुगतान कर दिया।

जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिले में हड़कंप मच गया। आम लोग, सामाजिक संगठन और शिक्षा से जुड़े लोग उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। ये सिर्फ एक उदाहरण नहीं, बल्कि उस भ्रष्टाचार की तस्वीर है जो जमीनी स्तर पर बच्चों की शिक्षा और भविष्य को लील रहा है।

(फूल सिंह मरपाची की प्रतिक्रिया का इंतजार है।)

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment