Umaria News: चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन कलेक्टर ने किया मां बिरासिनी कि पूजा अर्चना
Umaria News: उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित ऐतिहासिक कलचुरी कालीन माता बिरासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी महापर्व का शुभारंभ हुआ। जिले के कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के संरक्षक धरणेन्द्र कुमार जैन, जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह, स्थानीय एसडीएम एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष अंबिकेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में विधिवत पूजन-अर्चनकर घट स्थापना संपन्न हुई।
Umaria News: माता बिरासनी दरबार में सुबह गर्भगृह में दीप प्रज्वलित कर ज्योति कलश स्थापित किया गया। कलेक्टर ने प्रथम पर्ची काटकर कलश ज्वारे का शुभारंभ किया। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है, जिससे दूर-दराज से आने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग कतारें बनाई गई हैं, साथ ही भोग-प्रसाद और चुनरी का वितरण किया जा रहा है।
Umaria News: सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिर प्रांगण एवं नगर के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।