---Advertisement---

Umaria News: पतंजलि जिला बैठक उमरिया में योग विस्तार पर मंथन, चार अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: पतंजलि जिला बैठक उमरिया में योग विस्तार पर मंथन, चार अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

उमरिया

Umaria News:  पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की जिला स्तरीय बैठक उमरिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी समय लाल साहू जी ने की। बैठक में जिले में योग के प्रसार को लेकर गंभीर चर्चा हुई और चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।

Umaria News:  पहला बिंदु यह रहा कि जिले की प्रत्येक तहसील में नियमित रूप से योग कक्षाएं चालू की जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग योग से लाभान्वित हो सकें। दूसरा बिंदु योग कक्षाओं की संख्या को बढ़ाने का था ताकि जनसामान्य को आसानी से योग प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।

Umaria News:  तीसरे बिंदु में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक तहसील में एक योग शिक्षक अनिवार्य रूप से नियुक्त किया जाए, जिससे प्रशिक्षण में निरंतरता बनी रहे और लोगों को नियमित मार्गदर्शन प्राप्त हो। चौथा और अंतिम बिंदु यह था कि “गांव-गांव, डगर-डगर” योग का प्रसार किया जाए, जिससे ग्रामीण अंचलों तक योग की पहुंच सुनिश्चित हो।

Umaria News: इस बैठक में भारत स्वाभिमान सह जिला प्रभारी शिवराम सिंह, श्री शशि भूषण सिंह, श्री विश्वनाथ सिंह एवं जिला युवा प्रभारी दिनेश कुमार दुबे जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और जिले में योग जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया।

Umaria News: बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी समय में विशेष योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा और जनजागरण के लिए प्रचार-प्रसार अभियान भी चलाया जाएगा। पतंजलि परिवार ने योग के माध्यम से स्वस्थ समाज निर्माण के अपने संकल्प को दोहराया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment