ग्राम आमगार के जंगल में पुलिस की कार्रवाई, सात जुआरी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
पाली थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन में अवैध जुआ खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई की।
27 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम आमगार के घने जंगल में घुनघुटी महाकाल ढाबा संचालक सुक्खी उर्फ रामसुखी यादव जुआ का अड्डा चला रहा है। वह ताश के 52 पत्तों से रुपये पैसों की बाजी लगवाता था। सूचना मिलते ही पाली थाना पुलिस की विशेष टीम गठित कर दबिश दी गई।
सात आरोपी दबोचे गए
कार्रवाई के दौरान मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें नन्हे लाल अहिरवार (67) निवासी इंद्रावास कॉलोनी घुनघुटी, अब्दुल सरीफ उर्फ बबलू (40) निवासी वार्ड 11 नौरोजाबाद, विजय यादव उर्फ पप्पू (32) निवासी ग्राम पिनौरा, लल्लू बैगा उर्फ धोनी (32) निवासी वार्ड 04 घुनघुटी, सूरज कुमार प्रजापति (37) निवासी वार्ड 07 पाली, कईम खान उर्फ कालू (32) निवासी वार्ड 08 पाली और वाजिद खान (32) निवासी वार्ड 08 पीपल चौक नौरोजाबाद शामिल हैं।
नगद और वाहन जब्त
पुलिस ने बताया कि आरोपी सफेद गमछा जमीन पर बिछाकर जुआ खेल रहे थे। रेड में उनके कब्जे से 6,480 रुपये नगद, ताश के 52 पत्ते, एक सफेद गमछा और तीन मोटरसाइकिल जब्त की गईं।
जब्त वाहनों में बिना नंबर की होंडा ड्रीम योगा (कीमत 30 हजार रुपये), टीवीएस मोटरसाइकिल एमपी 18 एमई 6908 (कीमत 20 हजार रुपये), होंडा लिवो एमपी 54 एमसी 6342 (कीमत 30 हजार रुपये) कुल मिलाकर पुलिस ने 86,480 रुपये का मशरूका जब्त किया।
मास्टरमाइंड की तलाश जारी
आरोपियों के बयान के मुताबिक इस जुए का मास्टरमाइंड सुक्खी उर्फ रामसुखी यादव है। वही सबको जंगल में लेकर आया और जुआ खिलवा रहा था। पुलिस दबिश के दौरान वह फरार हो गया। बिना नंबर की होंडा ड्रीम योगा मोटरसाइकिल भी उसी की बताई जा रही है।
मामला दर्ज
पुलिस ने अपराध क्रमांक 449/25 धारा 13(क) जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी सुक्खी उर्फ रामसुखी यादव की तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना पाली से निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा, एएसआई ताराचंद बघेल, प्रधान आरक्षक महा सिंह, लखन पटेल, महेश मिश्रा, रवि सिंह, आरक्षक वाकिफ, अमन गौतम, इंद्रबहादुर, आकाश और सैयद मिराज अली शामिल रहे।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
पुलिस की इस कार्रवाई से लंबे समय से चल रहे जुए के अड्डे का पर्दाफाश हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में हो रही अवैध गतिविधियों से आसपास के युवाओं पर नकारात्मक असर पड़ रहा था। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध धंधों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
No Comment! Be the first one.