Rahul gandhi:भारत में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं जहां पर एक बार फिर से नीट के पेपर लीक होने की वजह से पूरा भारत सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं छात्रों में रोष का माहौल साफ तौर पर देखा जा रहा है,
Rahul gandhi:हिंदुस्तान में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और नरेंद्र मोदी या तो उसे रोक नहीं पा रहे या रोकना ही नहीं चाहते।
कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने सीधे तौर पर मोदी को घेरा है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उन्होंने तंज कसा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी इस पेपर लीक के मामले में गिरे हुए हैं वह इसे रोकना ही नहीं चाहते थे।
भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर और शिक्षा माफियाओं की लैबोरेटरी बन गए हैं।
वहीं उन्होंने एक और आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के जितने भी शासित राज्य हैं उन सभी राज्य में पेपर लीक के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी पेपर लीक हुआ था जहां अब इस बार पेपर लिखकर मामले में छात्र चुप नहीं बैठेंगे और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे।
भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
इसके बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहती है वह जिसे चाहती है उसे मेडिकल की सीट देती है और जिसे चाहती है इंजीनियर की सीट दे देती है। छात्रों के भविष्य से वह हमेशा ही खिलवाड़ करती हुई नजर आ रही है और अब वह लगातार या खिलवाड़ कर रही है।
हिंदुस्तान में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और नरेंद्र मोदी या तो उसे रोक नहीं पा रहे या रोकना ही नहीं चाहते।
भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर और शिक्षा माफियाओं की लैबोरेटरी बन गए हैं।
भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
INDIA… pic.twitter.com/QtXXsBnLMw
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2024
INDIA ऐसा कभी नहीं होने देगा।
इसके बाद आखिर में उन्होंने यह कहा कि इंडिया गठबंधन जो है वह चुप नहीं बैठेगा और वैसा कभी भी नहीं होने देगा छात्रों के साथ जो खिलवाड़ करेगा उसे जवाब देना होगा सदन से लेकर सड़क तक हम इसका जवाब मांगेंगे।