Railway: ललितपुर सीधी सिंगरौली रेलवे प्रभावित लोगों का 17वें दिन जारी आमरण अनशन

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Railway: ललितपुर सीधी सिंगरौली रेलवे प्रभावित लोगों का 17वें दिन भी जारी है अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

 

Railway: सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिला स्थित वीथिका भवन में ललितपुर सीधी सिंगरौली रेलवे से प्रभावित भूमिहीन परिवार विस्थापित एवं बेरोजगार लोगों के द्वारा लगातार 17 दिन से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी है। जहां जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के ठीक सामने स्थित वीथिका भवन में रेलवे से प्रभावित भूमिहीन परिवार एवं विस्थापन से पीड़ित लोगों व बेरोजगार युवाओं के द्वारा मुआवजा राशि के साथ ही रोजगार की मांग को लेकर लगातार 17 दिन से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जा रहा है, जिसमें शिवसेना के द्वारा इस आमरण अनशन को समर्थन दिया जा रहा है। और लगातार लोगों के लिए न्याय की मांग की जा रही है।

20240907 145856 News E 7 Live
आमरण अनशन पर बैठे प्रदीप विश्वकर्मा

 

इसे भी पढ़े :- Flood: चुरहट बाजार में तेज बारिश से हुआ जल भराव, नगरीय प्रशासन की लापरवाही हुई उजागर

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Railway: लगातार 17 दिन से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी होने के बाद भी किसी अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। जिसे लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देकर बताया है कि रेलवे लाइन से प्रभावित हुए लोगों को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है और ना किसी प्रकार से रेलवे के द्वारा अपना वादा पूरा किया जा रहा है। जिस समय रेलवे के लिए जमीन ली जा रही थी उस समय लोगों को मुआवजे के साथ ही रेलवे द्वारा नौकरी देने की बात भी कही गई थी लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें सरकार द्वारा विस्थापन रोजगार के साथ ही अब तक मुआवजा राशि से भी वंचित किया गया है।

20240907 145755 News E 7 Live
वीथिका भवन में जारी रेलवे प्रभावितों का आमरण अनशन

 

Railway: हालांकि इस मामले में अब देखना यह है कि लगातार 17 दिन से जारी आमरण अनशन के बाद किसी अधिकारी के द्वारा कोई संज्ञान लिया जाता है या फिर यह आमरण अनशन लगातार जारी रहेगा। अनशन पर बैठे प्रदीप कुमार विश्वकर्मा का कहना यह भी है कि इन 17 दिनों में अब तक कोई भी अधिकारी किसी का हाल पूछने तक नहीं आया है। अब प्रश्न यह उठता है कि जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास अनशन पर बैठे लोगों से मिलने आखिरकार कोई भी सरकारी नुमाइंदा क्यों नहीं जा रहा है? क्या लोगों की मांगे पूरी होगी या वे इसी प्रकार अनशन पर बैठे रह जाएंगे?

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

Leave a Comment