Raipur news:राजधानी रायपुर में कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन के कार्यालय का भव्य लोकार्पण रिटायर्ड जनरल जंग समसेर सिंह कक्कड़ द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की और कहा कि आने वाले समय में जल संकट एक गंभीर समस्या बन सकती है। उन्होंने आगाह किया कि तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर हो सकता है, इसलिए जल संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है।
फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना के कर्नल जंग समसेर बहादुर सिंह कक्कड़ और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. सुधाकर मिश्रा (नेत्र रोग विशेषज्ञ, रायपुर), वरिष्ठ व्यापारी कन्हैया लाल गुप्ता (कन्हैयालाल एंड सन्स, रायपुर) मौजूद रहे।
Raipur news:कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन की प्रेसिडेंट भावना बाजपेई ने की, जबकि एमडी डॉ. बद्री प्रसाद गुप्ता और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव (एमपी, सीधी) ने संस्था के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया। मंच का कुशल संचालन अतीक अहमद ने किया।
इस अवसर पर सचिव सविता बद्री गुप्ता, ट्रेजरर प्रियंका पांडेय और प्रकाश पटेल, पूर्व बीईओ डॉ. ए.एच. अंसारी, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संतोष गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार रामकेश द्विवेदी, कमलभान जाजसवाल और राहुल विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
Raypur news:फाउंडेशन ने अपने तीन प्रमुख उद्देश्यों — शिक्षा को बढ़ावा, स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी और जल संरक्षण — पर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। प्रेसिडेंट भावना बाजपेई ने कहा कि संस्था समाज के हर वर्ग तक अपनी सेवाएं पहुंचाएगी और जल बचाने के लिए लोगों को जागरूक करेगी।
इस सफल कार्यक्रम में सभी मेहमानों और संस्था के सदस्यों ने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया।