दुष्कर्म का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार, इंदवार थाने की बड़ी लापरवाही से मचा हड़कंप
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। अपनी ही सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लापरवाह पुलिसकर्मियों से जवाब-तलब किया।
जानकारी के मुताबिक, इंदवार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली बेटी के साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने लाया गया।
बताया गया कि थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने किसी बहाने से पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गया। आरोपी के भागने की सूचना मिलते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी तुरंत आरोपी की तलाश में जुट गए, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी डॉ. नागेंद्र प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी इंदवार थाना पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी। एसडीओपी ने बताया कि आरोपी पर अपनी सौतेली बेटी से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया था, लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर भाग गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।इसके अलावा आसपास के जिलों में भी आरोपी की तलाश की जा रही है।
डॉ. सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही से आरोपी फरार हुआ, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह बेहद गंभीर मामला है। आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने थोड़ी चौकसी दिखाई होती तो आरोपी फरार नहीं हो पाता। वहीं पीड़िता और उसके परिजन आरोपी के खुले घूमने से डरे हुए हैं।
फिलहाल इंदवार पुलिस और जिले की अन्य टीमें आरोपी की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में आ जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने घटना की संपूर्ण रिपोर्ट तलब की है और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
