RBI News : बचत खाते को लेकर आरबीआई ने नया नियम किया है लागू जान ले क्या है वह नियम
RBI News : आरबीआई ने बचत खाते के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं आपको सबसे पहले हम यह बता देते हैं की बचत खाता क्या होता है बचत खाता सेविंग अकाउंट होता है जिसमें हम अपनी बचत राशि को जमा करते हैं लेकिन बचत खाते का एक नियम भी होता है कि इसमें कुछ बैलेंस रखना जरूरी हो जाता है आपको बता दें कि अगर आप न्यूनतम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो आप पर जुर्माना लगता है और आपको बता दे की हर बैंक अपना अलग-अलग जुर्माना लगती है।
RBI News : आपको बता दे कि अगर आप अपने बचत खाते में बैलेंस को मेंटेन नहीं करते हैं मतलब बैंक द्वारा निश्चित की गई धनराशि से अगर काम हो जाती है तो आप पर जुर्माना लगता है आपको बता दे कि यह जुर्माना ₹500 से लेकर ₹5000 तक हो सकता है और यह जुर्माना बैंक के रूल के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि हर बैंक अपना अलग-अलग रूल रखती है इसलिए सबसे पहले तो यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करके रखें।
इसे भी पढ़े :- Virat Kohli T20 World Cup : अब भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी विराट कोहली के फैंस का दिख रहा दबदबा
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
इसी बीच आरबीआई ने बताया है कि अगर आप न्यूनतम बैलेंस बचत खाते में मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आपके पास और भी अन्य रास्ते हैं अगर आपको यह लग रहा है कि आप अपने बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रख पाएंगे तो आपके पास निम्नलिखित विकल्प हैं अगर हम पहले विकल्प की बात करें तो तो वह बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट खाता है जिसमें आपको न्यूनतम बैलेंस रखने की किसी भी तरह की आवश्यकता नहीं होती है वहीं अगर हम दूसरे नियम की बात करें तो आप खाता खुलवाते समय ही बात कर ले कि हमें कम से कम न्यूनतम बैलेंस वाला खाता खुलवाना है और तीसरा कि आप छोटी-छोटी राशि को जमा करके अपना न्यूनतम बैलेंस को बनाए रखें।
अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो आप बैंक से लगाए जाने वाले जमाने से बच सकते हैं और आपको बता दें कि आप अपने बैंक के सभी नियमों की जानकारी जरूर रखें और उन्हें जानकारी और नियम व शर्तों का हमेशा पालन करें ताकि आप भी लाभ उठा सके।