गणतंत्र दिवस पर सेवा का संकल्प: लिटिल स्टोरीज़ मिलेनियम स्कूल ने ज़रूरतमंदों के लिए लगाया दान शिविर
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के बिरसिंहपुर पाली में संचालित लिटिल स्टोरीज़ मिलेनियम स्कूल ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस को केवल औपचारिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ते हुए एक सराहनीय पहल की। विद्यालय परिसर में ज़रूरतमंद लोगों के लिए दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस दान शिविर के माध्यम से स्कूल परिवार ने समाज के उन वर्गों तक मदद पहुँचाने का प्रयास किया, जिन्हें ठंड के मौसम में बुनियादी आवश्यकताओं की सबसे अधिक जरूरत होती है। शिविर में बड़ी संख्या में कपड़े एकत्र किए गए, जिन्हें बाद में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किया गया। शिक्षक सुक्खा, धौरई और बिरसिंहपुर पाली गाँवों में स्वयं पहुँचकर ज़रूरतमंद परिवारों को कपड़े सौंपे, जिससे यह पहल केवल प्रतीकात्मक न रहकर वास्तविक सहायता का रूप ले सकी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सेवा, सहयोगऔर सामाजिक समानता का महत्व भी समझाया गया। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि गणतंत्र दिवस केवल झंडा फहराने और भाषण देने का दिन नहीं है, बल्कि यह दिन हमें अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। जरूरतमंदों की मदद करना भी देश सेवा का ही एक रूप है।

विद्यालय के डायरेक्टर अमित शिवहरे ने इस अवसर पर कहा कि लिटिल स्टोरीज़ मिलेनियम स्कूल का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों को संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में करुणा, सहयोग और सामाजिक चेतना का विकास होता है, जो उनके व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।
दान वितरण के दौरान ग्रामीणों के चेहरों पर दिखी मुस्कान इस पहल की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। कई परिवारों ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक माहौल बनाते हैं और दूसरों को भी मदद के लिए प्रेरित करते हैं।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित यह दान शिविर न केवल एक कार्यक्रम था, बल्कि यह संदेश भी था कि शिक्षा के साथ-साथ इंसानियत और सेवा की भावना ही सच्चे राष्ट्र निर्माण की नींव होती है।
