Rewa news:रीवा सांसद का अनोखा सेवा पाठ, बच्चों को नहलाया, कपड़े धोए और नाखून काटे
Rewa news : सेवा पखवाड़ा के अवसर पर मंगलवार को रीवा के लोकप्रिय सांसद जनार्दन मिश्रा बड़ागांव पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने जिस तरह से स्वच्छता और शिक्षा का संदेश दिया, वह आमतौर पर नेताओं की कार्यशैली से बिलकुल अलग था। सांसद ने मुसहर समाज के छोटे-छोटे बच्चों को खुद अपने हाथों से नहलाया, उनके मैले-कुचैले कपड़े धोए और उनके बढ़े हुए नाखून भी काटे। यह दृश्य देखकर ग्रामीण अवाक रह गए और गांव में चर्चा का विषय बन गया।
बच्चों की सफाई से स्वच्छता का संदेश
Rewa news : सांसद मिश्रा ने बच्चों को नहलाते समय ग्रामीण महिलाओं और माता-पिता से कहा कि “स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। बच्चे अगर साफ-सुथरे होकर स्कूल जाएंगे, तभी उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा और शिक्षा का महत्व समझ पाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व निर्माण में स्वच्छता की अहम भूमिका होती है।
इसे भी पढ़े –
सीधी: करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत,नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम
माता-पिता को दी नसीहत
उन्होंने माता-पिता को नसीहत दी कि वे अपने बच्चों को केवल स्कूल भेजना ही अपनी जिम्मेदारी न समझें, बल्कि यह भी सुनिश्चित करें कि बच्चा रोज नहाकर, साफ कपड़े पहनकर और नाखून काटकर विद्यालय जाए। उन्होंने कहा कि “जब बच्चे अच्छे और साफ-सुथरे दिखेंगे तो उन्हें खुद गर्व महसूस होगा और उनका मन पढ़ाई में लगेगा।”
गांववालों की प्रतिक्रिया
गांव के लोगों के लिए यह नजारा बेहद हैरान करने वाला था। ग्रामीणों ने कहा कि आज तक उन्होंने किसी सांसद या नेता को इस तरह बच्चों की व्यक्तिगत सफाई करते हुए नहीं देखा। आमतौर पर नेता मंच से भाषण देते हैं, लेकिन जनार्दन मिश्रा ने जो संदेश दिया, वह सीधे दिलों तक पहुंचा।
https://youtube.com/shorts/IICl0UPfYBU?si=EkLvbtxP1D01c5bB
पहले भी कर चुके हैं अनोखे काम
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब सांसद मिश्रा ने अपने कार्यों से लोगों का ध्यान खींचा हो। इससे पहले वे खुलेआम शौचालय साफ कर चुके हैं और कई बार खुद झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया है। उनका मानना है कि नेता को केवल आदेश देने वाला नहीं, बल्कि खुद उदाहरण प्रस्तुत करने वाला होना चाहिए।
सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य
दरअसल, सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक मनाया जा रहा है। इस दौरान देशभर में भाजपा के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में रीवा सांसद का यह कदम पूरे क्षेत्र में चर्चा का कारण बना।
No Comment! Be the first one.