---Advertisement---

Rewa news:पुलती बहाने गई बच्चियों की हो गई मौत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Rewa news: रीवा जिले के गोविंदगढ़ मे एक बड़ा हादसा हो गया जहा नागपंचमी में पुतली यानी बच्चो के द्वारा बनाए गए कपडे की गुड़िया उसे बहाने गई 3 सगी बहनो की मौत हो गई है। जहा वाह खेल खेल में पानी से भरे बड़े गड्ढे में गिर गई और तीनो की मौत हो गई है।

Rewa news : दरअसल यह पूरा मामला एमपी के रीवा जिले के गोविंद गढ़ में बीते शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहा हादसे में तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है। जहा यह बताया गया है की नागपंचमी में अवसर पर गांव की तीन बच्चियां घर के पास गड्डे में भरे पानी में पुतली को बहाने के लिए गई हुई थी. जिसके बाद खेल खेल में तीनों बहनें हादसे का शिकार हो गई. जहा तीनों सगी बहनें अचानक गढ्ढे में भरे पानी में गिर गई। जिसके बाद आस पास के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए, लोगो ने गड्ढे में कूदकर तीनों बच्चियो को बाहर भी निकाल लिया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Rewa news : यह दिल दहला देने वाली घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तमरा गांव की है. जहा पर रहने वाले राजकुमार रजक की 3 नाबालिग बेटियां गुरूवार की शाम तक़रीबन 6 बजे नागपंचमी के अवसर पर घर के पास के गढ्ढे में भरे पानी में पुतली बहाने के लिए गई थी तभी खेल खेल में अचानक वह हादसे का शिकार हो गई और तीनों सगी बहनें भरे पानी में डूब गई.

वही घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. गांव के लोगो ने गड्ढे में कूदकर बच्चियों को बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत गई थी. घटना के बाद से परिवार में मनाई जा रही नागपंचमी कें त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई घटना के बाद तीन मासूम बच्चियों को खोने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वही इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल घटना स्थल पहुंचे पंचानामा कार्रवाई के बाद तीनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया गया की तीनो मासूम बच्चियां 6 बहने थी, 6 बहनों में तीनो मृतिका बडी बहने थी जिनकी उम्र तकरीबन 12 से 15 साल के आसपास थी.

तीनो मासूम तो काल के गाल में समा गई लेकिन पीछे छोड़ गई अपना खिलौना जिसके साथ खेल खेल उनकी दर्दनाक मौत गई. अब तीन छोटी बहनें को वह बहुत याद आएंगी जिनके साथ वह घर के आंगन में दौड़ती खिलखिलाती और खेलती थी. दर्दनाक हादसे के बारे में जिस किसी ने भी सुना उसका दिल दहल गया।

इतना ही नहीं वहीं मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों का कहना था की पीड़ित राजकुमार रजक के पडोस में ही रहने वाले रजक परिवार के द्वारा घर का निमार्ण कार्य करवाया जा रहा था उनके द्वारा तीन माह पूर्व टैंक के खुदाई करवाई गई थी और उसे खुला छोड़ दिया गया था.

बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते खुले टैंक में पानी भर गया आज बच्ची जब नागपंचमी के अवसर पर उसी गड्ढे में पुतली बहाने गई तो हादसे का शिकार हो गई और उसी टैंक में डूबकर तीनो की दर्दनाक मौत हो गई.

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment