Rewa news : गोरगी गांव में मजार पर तोड़फोड़, क्षेत्र में तनाव,भारी पुलिस बल तैनात, प्रशासन ने कराया पुनर्निर्माण
Rewa news : रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोरगी गांव में शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने सैकड़ों साल पुरानी गाजी मियां की मजार में तोड़फोड़ कर दी और वहां धार्मिक झंडा फहरा दिया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। खास बात यह है कि घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर हनुमान मंदिर भी स्थित है, जहां दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी वजह से क्षेत्र में स्थिति संवेदनशील हो गई और देखते ही देखते गोरगी गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों को मजार पर तोड़फोड़ की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम गुढ़ डॉक्टर अनुराग तिवारी और डीएसपी हिमाली पाठक तत्काल गांव पहुंचे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और क्षतिग्रस्त मजार का पुनर्निर्माण प्रशासन की मौजूदगी में शुरू करवाया।
Rewa news : एसडीएम डॉ. अनुराग तिवारी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता शांति व्यवस्था बनाए रखना है और मजार को उसकी पुरानी स्थिति में लाने की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है।
वहीं डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि एहतियात के तौर पर रीवा से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया है। पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी होगी।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों को साथ बैठाकर शांति बनाए रखने का भरोसा जताया।
गोरगी गांव की इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है, लेकिन प्रशासनिक तत्परता और दोनों समाज के लोगों के सहयोग से हालात नियंत्रण में हैं। फिलहाल पूरे एक किलोमीटर का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल सतर्क है।
No Comment! Be the first one.