---Advertisement---

Road accident:भगवान राम का दर्शन कर लौट रहे 3 लोगो की दुर्घटना मे हुई मौत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Road accident : राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा अयोध्या से लौट रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर, कार के दरवाजे तोड़कर निकाला घायलों को बाहर

Road accident: राजगढ़ जिले के पचोर सारंगपुर मार्ग पर अयोध्या की ओर से सारंगपुर की तरफ जा रही एक कार के खड़े कंटेनर टकराने के चलते कार में सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पचोर अस्पताल से शाजापुर रेफर किया गया।

Road accident: हादसा सोमवार सुबह 9:30 बजे करीब सरेड़ी गांव के पास हुआ। पचोर थाना प्रभारी आकांशा शर्मा ने बताया कि अत्तार रमिला पति मजबूल अहमद (30), हमजी खान पिता आमीन अत्तार (35), भगवान दगडू पंवार (32) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिलावर और अनिल पाटिल गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पचोर शासकीय अस्पताल में पुलिस की मदद से इलाज के लिए लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शाजापुर रेफर किया गया है।

अयोध्या घूमने गए थे सभी कार सवार

जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल और मृतक एक ही कंपनी में काम करते हैं। और ये सभी सोलापुर महाराष्ट्र के रहने वाले भगवान पंवार के साथ सभी अयोध्या घूमने के लिए गए थे। भगवान पंवार ने उन्हें रविवार की शाम फोन पर अयोध्या से वापस लौटने की जानकारी दी थी। रमिला और हमजी पति-पत्नी है और भगवान कार चला रहा था।

कार के दरवाजे को तोड़कर निकाला घायलों को बाहर

हादसे में दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें शाजापुर से भी 11 बजे इंदौर के लिए रेफर कर दिया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पुलिस ने आसपास जमा हुई भीड़ की मदद से कार के दरवाजे को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।

इसे भी पढ़े :-Marpeet:खेत पर काम कर रही महिलाओं के साथ मारपीट

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment