Road accident : लोगो की जान को बचाने वाली एंबुलेंस ने ले ली दो युवकों की जान, एक हुआ गंभीर रूप स घायल।
धार जिले के खलघाट मनावर रोड पर, एंबुलेंस ने, मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को मारी भयानक टक्कर।
Road accident: एमपी मे सडक हादसो का दौर लगातार जारी है। जहा एमपी मे धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के बाकानेर चौकी के अंतर्गत ही बाकानेर के समीप एंबुलेंस ने, मोटरसाइकिल सवार को भयानक टक्कर मार दी है। वही अब इस भयानक भिड़ंत में दो युवकों की मौत जबकि एक युवक गंभीर घायल हुआ है।
Road accident: दरअसल पूरा मामला एमपी के धार जिले से निकलकर आया है। जहा अब एंबुलेंस क्रमांक CG 04 NZ 6067 मनावर तरफ से आ रही थी। जबकि मोटरसाइकिल सवार बाकानेर तरफ जा रहे थे। वही अब इस बीच करीब 8:30 बजे जिओ पेट्रोल पंप के सामने खलघाट मनावर रोड पर जान बचाने वाली एंबुलेंस ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को भयानक टक्कर मार दी है।
जहा अब दो युवकों की जान ले ली जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। वही अब इस घटना के बाद सूचना मिलते ही अन्य 108 एंबुलेंस की मदद से घायल एवं मृतकों को मनावर शासकीय अस्पताल भेजा गया। जहां अब गंभीर घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर, रेफर किया गया।
इसे भी पढ़े :-Ration card News : राशन कार्ड धारक को मिलेगा अब फ्री में बाजार
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb