Sidhi news:सीधी जिले के जनपद क्षेत्र सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनौती की मुख्य बाजार की रोड निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:एक स्थानीय कर्मचारी नाम न छापने के शर्त पर कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के द्वारा रात को रोड निर्माण कार्य में मना करने के बाद भी चालू है। रात में काम करते हैं, मगर सीमेंट क्वालिटी गुणवत्ता क्या होती है मुझे नहीं पता। हमारे विभाग के द्वारा रात के निर्माण कार्य में पूरी तरह रोक लगाई गई है।
Sidhi news:वहीं स्थानीय पत्रकार सुबह 5 बजे जब निरीक्षण किया तो वहां पर एक भी कर्मचारी पीडब्ल्यूडी के नहींदिखे। ठेकेदार के मनमानी रूप से रोड पर निर्माण कार्य कर रहे हैं, ना तो रोड का कचरा हटाया गया। इस रोड में फिर से दोबारा बेस की मात्रा कम डालकर रोड को और ऊंचा किया जा रहा है। ऐसे में साफ समझ में आता है 20 सालों से भुगत रही जनता जनता के दिए गए टैक्स के पैसे से बनाई गई रोड जल्द ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी और इसी रोड से निकलने वाले एसडीएम और तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीओ और विपक्ष के कई अन्य नेता अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी जागते तक नहीं और रोड के निर्माण कार्य में विशेष रूप से धांधली किया जा रहा है।
No Comment! Be the first one.