Lokayukt: दमोह जिले के पटेरा गेहूं खरीदी केंद्र पर एक सेल्समैन को 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सेल्समैन हरिसिंह ठाकुर शिकायतकर्ता किसान से 25 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत मांग रहा था।
महूना गांव निवासी किसान प्रकाश पटेल ने एक मई को सागर लोकायुक्त (Lokayukt) में इसकी शिकायत की थी। लोकायुक्त टीम में शामिल टीआई केपीएस बेन ने बताया कि आरोपी सेल्समैन के द्वारा किसान से रिश्वत मांगी जा रही है। वह पहले 31 सौ रुपएऔर दूसरी बार 620 रुपए रिश्वत के दे चुका था, और अब फिर से रुपए मांग रहा है। शुक्रवार की दोपहर सागर लोकायुक्त की टीम ने किसान को केमिकल युक्त नोट देकर सेल्समैन के पास भेजा। जैसे ही सेल्समैन ने रुपए अपने हाथ में लिए टीम ने दबोच लिया। मारुति सेल्समैन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वही अब लोकायुक्त की प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है की लगातार प्रशासन की टीम नजर रख रही है और ऐसे लोग जो की रिश्वत ले रहे हैं उनके खिलाफ शिकंजा भी कस रही है। इसी के तहत यह कार्यवाही की गई है और यह कार्रवाई अब निरंतर आगे भी इसी प्रकार चलती रहेगी।
इसे भी पढ़े – 2 लाख दो नौकरी पाओ, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी बन लूटे रुपए
यूट्यूब में खबर देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक- https://youtube.com/@e7live
1 thought on “Lokayukt : 3500 की रिश्वत लेते सेल्समैन रंगे हाथ गिरफ्तार,किसान से मांगी थी रिश्वत”