---Advertisement---

Farji adhikari :2 लाख दो नौकरी पाओ, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी बन लूटे रुपए

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

Farji adhikari : सरकारी नौकरी देने के नाम पर लाखो की ठगी. महिला बाल विकास की फर्जी अधिकारी बनकर तीन लोगो को लगाया चूना. 7 लाख 50 हजार ठगे.

 कोलेक्ट्रेट कर्यालय इन दिनो जालसाजों की काली कमाई करने का जरिया बन चुका है. महीला बाल विकास में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किए जानें का एक मामला सामने आया है जहां पर एक जालसाज महिला ने एक यूवक और दो युवतियों को अपने मायाजाल में फंसा कर उनके साथ ढाई ढाई लाख रुपए (Farji adhikari) लेकर तकरीबन 7 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली. ठगी का शिकार होने की भनक जब युवक और दोनो युवतियों को हुई तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई जिसके बाद ठगी का शिकार हुए तीनो पीड़ित आज सिविल लाईन थाने पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज कराई. 

ठगी करने वाली महिला निकली फर्जी महिला बाल विकास की आधिकारी

खुद के साथ ठगी की शिकायत लेकर सिविल लाईन थाने पहुंची दोनो पीड़िता अनुरागिनी सिंह और शिखा सिंह सहित पीड़ीत युवक विवेक कुमार पांडेय निवासी अमिलकि गोविंदगढ़ ने बताया की वह वर्ष 2022 में कलेक्ट्रेट कर्यालय पहुंचा था वहां पर इसकी मुलाकात अंजली पटेल से हुई थी अंजली पटेल ने खुद को महिला बाल विकास की आधिकारी बताया और सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया. जालसाज महिला अंजली पटेल ने युवक और दो युवतियों से ढाई ढाई लाख रुपए वसूल लिऐ.

ठगी की शिकायत लेकर पीड़ित पहुंचे थाने

दो साल बीत जानें के बाद जब युवक और युवतियों को नौकरी भी नही मिली इसके बाद उन्हें खुद के साथ हुइ ठगी का एहसास हुआ तब उन्होंने ठगी की शिकायत सिविल थाने में दर्ज कराई और पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की वहीं सिविल लाईन थाने पहुंचे पीडितो ने पुलिस पर भी ठीक ढंग से कार्रवाई न करने के आरोप लगाएं है.

महिला अंजलि पटेल ने की ठगी एक अन्य व्यक्ति के खाते में डलवाए पैसे

पीड़ितों ने बताया की ठगी करने वाली अंजली पटेल ने कुछ रकम दो लोगो से नगद लिए जबकि कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए. मामले पर और एक अन्य व्यक्ती का नाम भी शामिल है जिसमें सूरज चौरसिया शामिल है पीड़ितो का कहना है की ठगी करने वाली महिला अंजलि पटेल ने सूरज चौरसिया के खाते में भी ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया था.

पुलिस की कार्रवाई से न खुश पीड़ित पहुंचे एसपी कार्यालय

पीड़ितो का कहना है की उन्होनें (Farji adhikari)महिला से पैसे वापस मांगे थे जिसके बाद महिला ने उन्हे ठगी के पैसे वापस करने का वादा किया लेकिन अब उसका फोन बंद है जिसके बाद उन्होनें ने ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई से न खुश पीड़ित पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से मिले और न्याय की गुहार लगाई.

मामले में की जा रहीं है जांच आरोपी पर होगी सख्त कार्रवाई

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है की शिकायत प्राप्त हुइ है कुछ लड़की और लड़के आए थे उनका कहना है की नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी हूई है. उन्होने इसकी शिकायत थाने में की है अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना की जा रहीं है. मामले पर जो भी आरोपी पाए जाते है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े – माइनिंग निरीक्षक के कब्जे से दबंग व्यक्ति छुड़ा ले गए ट्रेक्टर

YouTube मे खबर देखने के लिए चैनल की लिंक पर क्लिक करें – https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

1 thought on “Farji adhikari :2 लाख दो नौकरी पाओ, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी बन लूटे रुपए”

Leave a Comment