Shahdol news : खनिज माफियाओ के हौसले बुलंद, कार्यवाही करने गए माइनिंग निरीक्षक के कब्जे से माफियाओ ने अवैध रेत से लदे ट्रेक्टर लेकर हुए फरार.
एमपी के शहडोल जिले में इन दिनों रेत माफियाओ के हौसले लगातार इतने बुलंद हो रहे है कि अवैध रेत (shahdol news)की कार्यवाही करने गए माइनिग विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के कब्जे से कार्यवाही के दौरान जप्त अवैध रेत से लदे ट्रेक्टर को लेकर भाग गए।
जहा इस मामले की माइनिंग निरीक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वही यह पूरी घटना शहडोल जिले के अंतिम छोर पपौन्ध थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरा के सोन नदी के पास की बताई जा रही है। जहा आपको बता दे कि इससे पहले इसी तरह अवैध रेत की कार्यवाही को करने गए पटवारी के ऊपर रेत माफियाओ ने टैक्टर चढ़ाकर हत्या भी कर दी थी।
सोन नदी का है मामला
वही अब शहडोल जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरा सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को खनिज निरीक्षक प्रभात कुमार पट्टा अपने तीन अन्य सहकर्मियों के साथ सोन नदी के घाट पर जांच वा पड़ताल के लिए पहुचे हुए थे। फिर जहाँ उन्हें अवैध रेत से लोड एक ट्रेक्टर मिला है। उसे जप्ती की कार्यवाही शुरू ही की जानी थी जहा ट्रेक्टर चालक ने अपने अन्य साथियों को वहाँ बुला लिया।
इन धाराओ मे दर्ज हुआ मामला
वही जिसके बाद रेत माफियाओ ने खनिज अमले के कब्जे से रेत से लोड ट्रेक्टर छुड़ाकर ले गए। जहा इस मामले की खनिज निरीक्षक ने पपौन्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वही अब शिकायत पर से पपौन्ध पुलिस ने ट्रेक्टर चालक सहित गाड़ी मालिक आशुतोष तिवारी के खिलाफ धारा 379,4/21,353 के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
जिले मे अब एक लम्बे अर्से से रेत माफिया अवैध रूप से रेत (Awaidh ret) का उत्तखनन व परिवहन करते चले आ रहें हैँ। वही पूर्व मे एक पटवारी की रेत माफियाओ द्वारा ह्त्या भी की जा चुकी है। लेकिन अब चंद दिनों बाद फिर से रेत का काला कारोबार शुरू हो जाता है। वही अब एक बार पुनः खनिज अमले के साथ ऐसी वार दात हुईं है।
साथ ही इस पूरे मामले में शहड़ोल कलेक्टर तरुण भटनागर का कहना है कि इस तरह की घटना प्रकाश में आई है। साथ ही जिसकी खनिज निरीक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जहा अब अवैध माइनिंग के खिलाफ विभाग द्वारा सतत कार्यवाही की जाती है।
इसे भी पढ़े -: रतलाम के महाराजा रणजीत सिंह, जिन्होंने भारत आजाद करने के लिए दिया योगदान
YouTube मे खबर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
1 thought on “Shahdol news :माइनिंग निरीक्षक के कब्जे से दबंग व्यक्ति छुड़ा ले गए ट्रेक्टर”