शहीद पुलिस जवानों के बलिदान को नमन मंडला जिले में श्रद्धा और गौरव के साथ मनाया गया पुलिस शहीद स्मृति दिवस
मंडला सैयद शुयेब अली
मंडला पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में मंगलवार को “पुलिस शहीद स्मृति दिवस” श्रद्धा, सम्मान और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह में शहीद पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया गया, सूबेदार विवेक के नेतृत्व में जिला पुलिस बल,होमगार्ड बल एवं विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ियों द्वारा परेड कर शहीदों को सलामी दी गई, उपरांत पुष्प श्रद्धांजलि दी गई|
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला, एसडीओपी मंडला निवास, नैनपूर,बिछिया, रक्षित निरीक्षक मंडला, थाना प्रभारी कोतवाली, शहीदों के परिजन ,
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कचवाहा सहित अनेक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।