---Advertisement---

Accident : एक ही परिवार के चार लोगों की बनी एक साथ समाधि,ट्रैक्टर पलटा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Accident : अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटा, ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक की मौत, तीन घायल, भूसा खाली कर लौट रहे थे परिवार के चार युवक  

शिवपुरी जिले की अमोलपठा चौकी क्षेत्र के आमोल रोड़ पर आज शनिवार की दोपहर एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने (accident) से ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीँ तीन लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हे उपचार के लिए नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी मुताबिक़ कोंढ़र गांव के रहने वाला सुरेन्द्र बघेल पुत्र अमरसिंह बघेल (19), उपेन्द्र बघेल पुत्र मित्तलाल बघेल (17), कैलाश बघेल पुत्र श्रीपत बघेल (18), गोपाल बघेल पुत्र विजय सिंह बघेल (18) ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे भुस को शेरगढ़ गांव की भूसा की टाल पर खाली कर लौट रहे थे। ट्रैक्टर सुरेंद्र बघेल चला रहा था। इसी दौरान रास्ते में आमोल रोड़ कोंढ़र गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ़्तार होने की बजह से अनियंत्रित होकर सड़क ने नीचे उतरकर पलट गया (accident)।

बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे सुरेंद्र बघेल और उपेंद्र बघेल दब गए थे जबकि ट्रैक्टर सवार कैलाश बघेल और गोपाल बघेल दूर फिक गए थे। सुरेंद्र बघेल और उपेंद्र बघेल काफी देर तक ट्रैक्टर के नीचे दबे रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमोलपठा चौकी पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे सुरेंद्र बघेल और उपेंद्र बघेल को बाहर निकाल चारों घायलों को नरवर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था।

जहां सुरेंद्र बघेल को डॉक्टर ने मृत घोसित कर दिया। इस घटना उपेंद्र की हालात नाजुक बताई गई है। बता दें कि चारों ट्रैक्टर सवार एक ही परिवार के थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 इसे भी पढ़े  –Rape : पहले होटल मे बुलाया फिर अनाथ लड़की के साथ किया दुष्कर्म

यूट्यूब पर खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment