Sidhi news:प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग,मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ.पी.के.सिंह के मार्गदर्शन पर स्वच्छ भारत अभियान 2024 के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:जिसमें बड़े पैमाने पर छात्र एवं छात्राओं ने निबंध के माध्यम से अपने विचारों को प्रकट किया,कि किस प्रकार भारत को स्वच्छ बनाया जाए ताकि इसका लाभ समाज को और देश को प्राप्त हो सके l निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा l महाविद्यालय में थैलेसीमिया जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राम सुरेश भारती ने थैलेसीमिया के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की।एनसीसी प्रभारी डॉ. गुलशेर अहमद ने अवगत कराया कि छात्र एवं छात्राएं थैलेसीमिया के लक्षण दिखने पर उसकी पहचान किस प्रकार कर सकते हैं l
Sidhi news:थैलेसीमिया जागरूकता अभियान में एनएसएस प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार वर्मा ने यह बताया कि थैलेसीमिया एक वंशानुगत बीमारी है जिसमें जागरूकता ही बचाव है l उक्त कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भागीदारी एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं की रही जिन्होंने थैलेसीमिया के प्रचार प्रसार के लिए महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया l