Satna news : सतना में हत्या को हादसा बता रही रामपुर बघेलान पुलिस, दुर्घटना का रूप देकर झाड़ रही पलड़ा
Satna news : मध्य प्रदेश की पुलिस पर लगातार आरोप और प्रत्यारोप लग रहे हैं। जहां एक बार फिर से एक बड़ी दुर्घटना निकलकर सामने आ रही है लेकिन उसे अब एक्सीडेंट का रूप दे दिया गया है। जबकि परिजन उसे हत्या बता रहे हैं इसके अलावा अब जांच दिखाकर आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा परिवार के मुखिया का कहना है.
कोई पहला मामला नहीं है जब सतना जिले की पुलिस पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं हालांकि यह आप मामला मैहर जिले का हो गया है क्योंकि सतना से मैहर अलग हो गया है। लेकिन आज भी उसके करना में पूर्वक ही तरह है जहां पर एक बेटे की मौत हो जाती है जहां पिता उसकी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थानों के चक्कर लगा रहा है लेकिन फिर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पिता का कहना है कि मैं जानता हूं कि किसने मेरे बच्चे को एक्सीडेंट किया है उसका गाड़ी नंबर भी मैं पुलिस को देता हूं लेकिन पुलिस उसे गाड़ी नंबर को दर्ज नहीं कर रही है। उसे अज्ञात बताकर उसे बचाने की पूरी कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है।
दरअसल यह पूरा मामला मैहर जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत सागौनी बाईपास में मृत मिले शुभम पटेल को करीब चार महीने बाद भी परिजनों को न्याय नहीं मिला है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके बच्चे की हत्या हुई है। जिसे एक षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया है। मगर इस हत्या को पुलिस दुर्घटना का रूप देकर अपना पलड़ा झाड़ने में लगी है।
Satna news : एसपी ऑफिस जाकर परिजनों ने शिकायत करते हुए आवेदन में बताया था कि 29 अप्रैल को वाहन कमांक एमपी 17 एमक्यू 4559 से बच्चों की मृत्यु हुई है। रामपुर बघेलान पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन दर्ज किया गया है। वाहन कमांक दर्ज नहीं किया गया है।
थाना प्रभारी के द्वारा वाहन मालिक से समझौता करने के लिए बोला जा रहा है। जबकि परिजनों का कहना है कि वाहन मालिक से पूछताछ करने पर हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा। इसके बावजूद परिजन दर-दर न्याय मांगने के लिए भटक रहे हैं।