---Advertisement---

Satna news:दूसरी बीवी की संदिग्ध मौत से सनसनी, मौलवी पर हत्या का केस दर्ज

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Satna news : दूसरी बीवी की संदिग्ध मौत से सनसनी, मौलवी पर हत्या का केस दर्ज

Satna news : मैहर में एक मौलवी की दूसरी पत्नी की रहस्यमय मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका के गले पर मिले खरोंच के निशान ने मामले को और भी संदेहास्पद बना दिया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर मौलवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

घटना मैहर सिटी कोतवाली क्षेत्र की है, जहां समीर नामक मौलवी अपने परिवार के साथ रहता है। जानकारी के अनुसार, समीर मीट और चिकन का व्यवसाय करता है। उसने करीब 12 साल पहले सीमा नामक महिला (उम्र 45 वर्ष) से दूसरी शादी की थी। सीमा से उसे दो बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 11 और 8 साल है। बताया गया कि समीर की पहली पत्नी तलाक के बाद बेटी को लेकर प्रयागराज चली गई थी।

Satna news : घटना मंगलवार सुबह की है। समीर ने रीवा में रहने वाले अपने साले सोहेल को फोन कर बताया कि उसकी बहन सीमा की मौत हो गई है। जब सोहेल ने मौत की वजह पूछी, तो समीर ने बताया कि सीमा रात में बाथरूम में गिर गई थी। उसने उसे अस्पताल भी ले गया था लेकिन हालत सामान्य होने के बाद घर ले आया। सुबह करीब चार बजे सीमा ने दम तोड़ दिया।

जब रीवा से मृतका के परिजन पहुंचे, तो उन्होंने सीमा की गर्दन पर खरोंच के निशान देखे। इस पर उन्होंने समीर से सवाल किए लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। परिजनों को जब शक गहराया, तो उन्होंने सीधे कोतवाली पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की शिकायत और महिला के गले पर मिले खरोंच के निशानों को गंभीरता से लेते हुए मौलवी समीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment