Satna news : 32 लाख की ठगी से तंग युवक ने की आत्महत्या, मोबाइल वीडियो से खुला राज — आरोपी गिरफ्तार
Satna news : सतना जिले के नागौद थाना अंतर्गत ग्राम कोल्हुआ में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने ठगी और मानसिक प्रताड़ना के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना 27 मई 2025 की है, जब ग्राम कोल्हुआ निवासी अमृतलाल बागरी ने थाना नागौद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गांव के युवक उदयराज बागरी उर्फ छोटू (उम्र 38 वर्ष) ने सन्यासी बाबा के चौरा के पास आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक 67/2025 धारा 194 बीएनएस के तहत जांच शुरू की।
शव पंचनामा और मृतक के मोबाइल की जांच के दौरान एक वीडियो मिला, जिसमें उदयराज बागरी ने आत्महत्या का कारण स्पष्ट रूप से बताया। वीडियो में उसने कहा कि ग्राम कोल्हुआ निवासी रावेन्द्र पटेल उर्फ गुड्डा ने उससे 2 एकड़ जमीन देने के नाम पर 32 लाख रुपये ले लिए थे। न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई और न ही पैसे वापस किए गए। लगातार दो वर्षों से इस ठगी और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। मृतक ने अपने वीडियो में पत्नी और बच्चों के लिए न्याय की मांग की है।
पुलिस ने डिजिटल साक्ष्य, परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी रावेन्द्र पटेल उर्फ गुड्डा के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को 22 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय, उपनिरीक्षक रंगदेव सिंह, सउनि मुकेश सिंह, आरक्षक जमीलउद्दीन खान और आरक्षक किशन की सराहनीय भूमिका रही।