school van overturned: शाजापुर जिले के अकोदिया नगर के एक प्राइवेट स्कूल का मैजिक वाहन स्कूल आते समय अकोदिया शुजालपुर मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हो गया मैजिक वाहन में 17 बच्चे और एक शिक्षिका मौजूद थी जो इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं इन घायलों मे 8 बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकोदिया ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शुजालपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया है जहां सभी का उपचार जारी है।
school van overturned: शाजापुर जिले में स्कूल विभाग के द्वारा किस प्रकार से लापरवाही बरती जा रही है यह जिले के अकोदिया नगर में देखने को मिल रहा है । अकोदिया नगर के शारदा कांवेंट स्कूल की एक मैजिक जो की ग्राम अजनई, कोहलिया ओर चापडिया के बच्चों को लेकर आ रही थी तभी शुजालपुर रोड पर भटियानी जी वेयरहाउस के पास मैजिक अचानक पलटी खा गई, मैजिक में 17 बच्चे और एक शिक्षिका सवार थी । इस दौरान लगभग 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ ही ड्रायवर को भी चोंटे आई ।
बताया जा रहा है कि अचानक गाड़ी के सामने गाय के आने से गाड़ी पलटी खा गई । मौका स्थल पर उपस्थित लोगों ने एवं राहगीरों के द्वारा बच्चों को मैजिक से बाहर निकाला गया एवं अकोदिया निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
जानकारी मिलते ही एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल भी अस्पताल पहुंचे एवं उपचारित बच्चों की जानकारी ली । इस दौरान अकोदिया थाने से एएसआई खुमानसिंह पुनिया, प्रधान आरक्षक विपिन सिंह तौमर, आरक्षक रवि रघुवंशी मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया।