Viral reel के चक्कर में मची सनसनी: मऊगंज की किशोरी ने जहर निगलने का दिखाया नाटक, पुलिस और लोग हुए परेशान”
Viral reel: आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया युवाओं की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर रील्स बनाकर वायरल होना कई युवाओं का सपना है। लेकिन इस चाहत में कई बार ऐसे-ऐसे कदम उठ जाते हैं, जो न केवल खतरनाक साबित होते हैं बल्कि पुलिस और समाज दोनों को मुश्किल में डाल देते हैं। मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के बड़ा गांव से ऐसा ही मामला सामने आया, जिसने हर किसी को चौंका दिया।
दरअसल, बड़ा गांव निवासी एक किशोरी ने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो अपलोड कर दिया जिसे देखने वालों के होश उड़ गए। वीडियो में लड़की सफेद रंग का पाउडर शीशी से निकालकर निगलती हुई नजर आई और साथ ही पानी पीते हुए उसने कैप्शन लिखा – “प्यार की खुशी के लिए गुड बाय”। इस वीडियो को देखकर लोग समझ बैठे कि किशोरी ने जहर खा लिया है और वह खुदकुशी करने जा रही है।
मामला पुलिस तक पहुंचते ही हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल की टीम तुरंत हरकत में आई और सूचना हनुमना थाने भेजी गई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लड़की का पता लगाया और फौरन उसके घर पहुंच गई। एहतियातन उसे अस्पताल भी ले जाया गया। लेकिन जब जांच हुई तो सच्चाई सामने आई – लड़की ने जो निगलने का नाटक किया था, वह वास्तव में जहर नहीं बल्कि सिर्फ नमक था।
Viral reel:पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसकी रील्स वायरल नहीं हो रही थीं। लोगों का ध्यान खींचने और फेमस होने के लिए उसने यह खतरनाक आइडिया अपनाया। उसने माना कि उसने सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए यह स्टंट किया था।
पुलिस ने किशोरी को थाने बुलाकर समझाइश दी और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की हिदायत दी। साथ ही परिजनों को भी सावधान किया गया कि बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखें।
No Comment! Be the first one.