किराया हड़पने और मजदूरी रोकने के गंभीर आरोप, ठेका कंपनी पर कार्रवाई की मांग
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले में खुद को बड़ी और हजारों करोड़ रुपये की कंपनी बताने वाली एक ठेका कंपनी पर मशीन किराया और मजदूरी भुगतान न करने के गंभीर आरोप लगे हैं। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र से सामने आए इस मामले में मशीन मालिक नरेंद्र प्रताप सिंह ने ठेका कंपनी डीएनसी ग्रुप पर धोखाधड़ी और भुगतान में जानबूझकर टालमटोल करने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार डीएनसी ग्रुप ने नौरोजाबाद स्थित कंचनपुर ओपन कास्ट कोल ब्लॉक में कार्य के लिए उनकी पोकलेन मशीन किराये पर ली थी। मशीन से कई महीनों तक काम कराया गया, लेकिन तय किराये का पूरा भुगतान नहीं किया गया। करीब 6.87 लाख रुपये का भुगतान बनता था, जबकि कंपनी ने सिर्फ 3 लाख रुपये ही दिए। शेष राशि के लिए वे लगातार कंपनी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा।
मशीन मालिक ने यह भी आरोप लगाया कि जब उनकी मशीन कंचनपुर ओपन कास्ट कोल माइंस में खड़ी थी, तब उससे बैटरी, डीजल, कंट्रोलर और मशीन की आरसीएम चोरी हो गई। इस संबंध में नौरोजाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक न तो चोरी का सामान बरामद हुआ और न ही आरोपियों का पता चला।
नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि यह सिर्फ उनका मामला नहीं है। डीएनसी ग्रुप पर कई अन्य मशीन मालिकों और मजदूरों का भुगतान रोकने के भी आरोप हैं। कंपनी ने कई लोगों की मशीनें काम में लीं, लेकिन किराया नहीं दिया। वहीं, दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी भी रोक ली गई, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं।
पीड़ित मशीन मालिक ने कलेक्टर से मामले में हस्तक्षेप कर ठेका कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है। मामला सामने आने के बाद जिले में ठेका कंपनी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
