Sharabi teacher: शराबी शिक्षक की ग्रामीणों ने ली क्लास कराया मेडिकल परीक्षण
शराब पीकर विद्यालय पहुंच रहे शिक्षक पर कार्यवाही की मांग
Sharabi teacher: डिंडोरी के सरकारी स्कूलों में शराबी शिक्षकों के हौसले बुलंद,शराब के नशे में धुत्त एक और शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल।
शासकीय शिक्षकों के इस समय पर यह हाल है कि अब विद्यालय पर भी टाइम पर नहीं पहुंच रहे हैं। वही शासकीय शिक्षक नशे की धुत हालत में पहुंच रहे हैं। लड़खड़ाते हुए बच्चों को पढ़ाते तक भी नहीं है और बच्चों को भी शिक्षा दे रहे हैं कि वह भी शराब पीए ऐसा ग्रामीणों का मानना है।
ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक का कराया मेडिकल परीक्षण ,मामला ग्राम पंचायत मुड़ियाकला का है ,जहां काफी समय से शिकायत आ रही है लेकिन ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई न होना बड़े सवाल खड़ा कर रहे हैं तो वहीं शराबी शिक्षक की इन हरकतों का खामियाजा बच्चे भुगत रहे हैं, और बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।
इसे भी पढ़े :-Khad ki killat:किसानों ने लगाए आरोप,कर रहे खाद की कालाबाजारी
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.