Sidhi news : बढ़ती महंगाई पर शिवसेना का विरोध, सरकार को घेरा
Sidhi news : शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने हाल ही में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। पांडे ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता परेशान हो गई है, और सरकार सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है।
श्री पांडे ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के गलत फैसलों की वजह से जनता को भारी आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। विवेक पांडे ने कहा कि शिवसेना इस बढ़ती महंगाई का विरोध करती है और सरकार से मांग करती है कि इस पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
शिवसेना का यह बयान उस समय आया है जब देशभर में रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।