Sidhi accident:ट्रैक्टर में जा घुसी बाइक, साला-जीजा की दर्दनाक मौत, मझौली में हादसे से मचा कोहराम
Sidhi accident:सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम छुही गल्ला गोदाम के पास मंगलवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार साला-जीजा की मौत हो गई। घटना के बाद गांव और परिजनों में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्तेदारी से लौट रहे थे, तभी सामने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में उनकी बाइक जा घुसी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान शिवनाथ यादव (55 वर्ष) पिता फक्कड़ यादव निवासी पोंड़ी (तिलवारी) और बालकदास यादव पिता बब्बू यादव निवासी चुवाही (मझौली) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में साला-जीजा थे और एक ही बाइक पर सवार होकर चुवाही से तिलवारी की ओर जा रहे थे। रात लगभग 9 बजे जब वे छुही गल्ला गोदाम के पास पहुंचे, तभी सामने सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
Sidhi accident:हादसे में बालकदास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवनाथ को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवारजनों के करुण विलाप से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी मझौली विशाल शर्मा ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।
गौरतलब है कि छुही से मझौली मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर रात्रि के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली की आवाजाही पर नियंत्रण किया जाए और सड़क पर उचित प्रकाश व्यवस्था की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
