Sidhi accident:आकाशीय बिजली ने छीना सहारा, शंभू और रामदयाल की 21 बकरियों की मौत, परिवार आर्थिक मदद को तरसा
Sidhi accident : मध्य प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उकरहा में रविवार को हुई दर्दनाक घटना ने दो गरीब परिवारों की जिंदगी को हिलाकर रख दिया। यहां आकाशीय बिजली गिरने से शंभू कोल और रामदयाल कोल की कुल 21 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि रोज की तरह दोनों परिवारों ने अपनी बकरियों को पास के पहाड़ पर चरने के लिए छोड़ा था। अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। भयभीत बकरियां बचाव के लिए पास के झाड़ में जा छिपीं, लेकिन दुर्भाग्य से बिजली उसी स्थान पर गिरी और देखते ही देखते सभी बकरियां मौत के मुंह में समा गईं।
इन गरीब परिवारों के लिए बकरियां ही रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा थीं। बकरियों के सहारे ही वे अपने बच्चों का पेट पालते थे और परिवार का गुजर-बसर करते थे। अचानक हुए इस नुकसान ने शंभू कोल और रामदयाल कोल के परिवारों को गहरे आर्थिक संकट में धकेल दिया है।
दोनों परिवार अब शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि बकरियों के मरने से उनके सामने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि इस मुश्किल दौर में उन्हें कुछ राहत मिल सके।
गांव के लोगों का कहना है कि गरीब परिवारों के लिए बकरी पालन ही सबसे आसान जीविकोपार्जन का साधन होता है। ऐसे में इस तरह की प्राकृतिक आपदा से जब उनका सहारा छिन जाता है तो वे पूरी तरह से निराशा और बेबसी की स्थिति में आ जाते हैं।