---Advertisement---

Sidhi curruption:आज से पहले ऐसी ना देखी होगी आपने पुल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi curruption : पीडब्ल्यूडी की पुल सड़क हुई छतिग्रस्त कुसमी बंजारी मार्ग हुआ अवरूद्ध,पुल पर उठ रहे सवाल।

अमित श्रीवास्तव।

Sidhi curruption : पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियो कर्मचारियो की लापरवाही के कारण एवं विभाग ने ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की वजह से सडक एवं पुल गुणवत्ता बिहीन बनाये जा रहे हैं जो करीब साल भर के अंदर ही रोड एवं पुलिया क्षतिग्रस्त हो रही है और इन अधिकारियो एवं ठेकेदारो के लापरवाही की बजह से लोगों को असुविधा हो रही है।

कुछ ऐसा ही हाल

सीधी जिले के कुसमी आदिवासी अंचल में कुसमी बंजारी मार्ग में बनाई गई बरी नदी पुल मे देखने को मिला है जहां पीडब्लडी विभाग से नवीन सड़क पुल बनाने का जिम्मा बघेल कंस्ट्रक्शन कंपनी को पुल और रोड बनाने का जिम्मा दिया गया था।जहां बरी नदी पुल एवं रोड छतिग्रस्त हो गया है। जिससे कुसमी बंजारी मार्ग पूर्ण रूपेण अवरुद्ध हो गया है वही लोगो को दिकक्तो से इस पार गाडी खडी करके दूसरी ओर आना जाना पड रहा है।

Sidhi curruption : उठ रहे सवाल

वही ग्रामीणो के द्वारा बताया जा रहा है कि जब इस पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा था तब भी ग्रामीणों ने सबाल उठाये थे जिसका खबर प्रकासन करके अधिकारियों को सूचित किया गया था कि जिस जगह में पुल का निर्माण कार्य हो रहा है वहां नदी का मुडाव है, लंबी पुल बनानी पड़ेगी लेकिन बघेल कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा एवं विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण नदी मे पुल छोटी और कम ऊंचाई की बना दी गई है।और उसका बिगंवाल भी नही बढाया गया अब घटिया काम की बजह से पुल क्षतिग्रस्त होने पर लोगो को दिक्कत का सामना करना पड रहा है।

ऐसी समस्या हर बर्ष होगी पैदा

ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया की जो पुल का बिगंबाल एवं पुल नदी के हिसाब से और बड़ी बनाई जानी थी तो फिर ऐसे में उपयंत्री एवं ठेकेदार बघेल कांटेक्क्शन कंपनी के द्वारा किस तरह से छोटी पुल बनाकर इतनी बडी लापरवाही बरतकर पुल तैयार कर दिया जो जांच का विषय है और अभी भी यदि पुल का बिगंबाल या फिर पुल की लंबाई नहीं बढ़ाएंगी तो हर वर्ष इस तरह की समस्या पैदा हम लोगों को झेलनी पड़ेगी वहीं कुछ लोगों को कहना है।

टोपोशीट का उपयोग यदि किया गया होता तो शायद सरकार का पैसा भी बचता पुल भी अच्छे से तैयार होती तो फिर इस तरह की समस्या हर वर्ष हम लोगों को झेलनी नही पड़ती,लोगों ने आरोप लगाया है कि घर बैठे ही पुल का एस्टीमेट तैयार किया गया है इसके सभी कागजो की विधिवत जांच होनी चाहिए और लापरवाहों पर कार्यवाही की मांग भी लोगो ने की है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment