---Advertisement---

Sidhi news:लडकेरी मे अनुभूति कार्यक्रम के तहत 105छात्रो ने किया प्रकृति परिचय

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मध्यप्रदेश ईको पर्यटन बोर्ड एवं संजय टाईगर रिजर्व सीधी के तत्वावधान में 15 दिसंबर से चलायें जा रहे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र संचालक संजय टाईगर रिजर्व सीधी, के निर्देशन एवं उप संचालक संजय टाईगर रिजर्व के मार्गदर्शन तथा रामेश्वर टेकाम सहायक संचालक एवं उप वन मंण्डलाधिकारी कुसमी की उपस्थिति में आज दिनांक 24/12/2024 मंगलवार को परिक्षेत्र मोहन (कोर) द्वारा पेट्रोलिंग कैम्प लड़केनी गोपद नदी के किनारे हुआ। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूरी जनपद शिक्षा केन्द्र कुसमी के 105 छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया। मास्टर ट्रेनर अरविन्द कुमार पटेल द्वारा अनुभूति कार्यक्रम आयोजित क्यों किया जा रहा है जानकारी दी गई। छात्रों को जंगल का भृमण कराते हुए समुन्दर सिंह वनरक्षक प्रेरक एवं अन्य प्रेरको द्वारा ग्रुप गठित कर अलग-अलग प्रजाति के पेड़ पैधे,के वारे में तथा नदियों के संवर्धन तथा वन्य प्राणी बाघ मानव जीवन व प्रकृति संतुलन के लिए कितना महत्व पूर्ण है के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। गिद्ध पक्षी के संरक्षण वन एवं पर्यावरण सहित वन्य जीवों की सुरक्षा,संरक्षण व संवर्धन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद कार्यक्रम में चित्र कला, क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रेरक सेवा निवृत्त सहायक संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश तिवारी ने जंगल में पाये जाने वाले औषधीय वृक्षों के गुण धर्म के वारे में जानकारी दी गई।

Sidhi news:कार्यक्रम के अंत में सभी को वन एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन सी एल कोल परिक्षेत्र अधिकारी मोहन, द्वारा किया गया। कार्यक्रम सहभागी के रूप में गोविन्द प्रसाद विश्वकर्मा वनपाल परिक्षेत्र सहायक सेमरा, संजीव कुमार सोनकर कार्यवाहक वनपाल परिक्षेत्र सहायक कुसमी,रविरंजन कुमार रावत कार्यवाहक वनपाल परिक्षेत्र सहायक करचा, वनरक्षक समुन्दर सिंह,शुभम कुमार त्रिपाठी, मोहित कुमार प्रजापति, रामावतार नापित, गणेश प्रसाद गुप्ता, विद्यासागर कोल,रामकेश प्रजापति, आशीष कुमार मिश्रा, बंशलाल यादव कार्यालय लिपिकीय कार्य, आनंद बहादुर सिंह, एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूरी से प्राचार्य दिनेन्द्र प्रताप सिंह,शिक्षक सुमेर प्रसाद टांडिया जी ,सुशील कुमार खटिक जी मुकेश कुमार पटेल,उमेश कुमार, जी उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment