संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सांसद ने मंत्रि-परिषद का किया आभार व्यक्त
Sidhi news:मंत्रि-परिषद द्वारा जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित महाविद्यालयीन छात्रावासों में मैस संचालन के लिये 10 माह के स्थान पर 12 माह के लिए शिष्यवृत्ति दिये जाने का निर्णय लिया गया है। यह शिष्यवृत्ति छात्रावासों में विद्यार्थियों की उपस्थिति के आधार पर दी जायेगी। वर्तमान में छात्र को 1650 रूपये प्रतिमाह और छात्राओं को 1700 रूपये प्रतिमाह शिष्यवृत्ति दी जाती है।
Sidhi news:सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सभी छात्र- छात्राओं की तरफ से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अनुसूचित जनजाति छात्र छात्राओं के लिए छात्रावासों में 12 माह भोजन की व्यवस्था कराने का मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अनुरोध किया गया था। मध्यप्रदेश कैबिनेट ने माँग को स्वीकार करते हुए अभिनन्दनीय निर्णय लिया है।
No Comment! Be the first one.