Sidhi news:जिले से वर्ष 2024 में कुल 225 प्रकरण गुमशुदगी के पंजीबद्ध किये गये थे, जिसमें सें 216 प्रकरण की अपहृताओं को दस्तयाब किया गया साथ ही पूर्व के लंबित प्रकरणों की 33 गुम बालक-बालिकाओं को विभिन्न राज्यों से दस्तयाब किया गया। इस तरह कुल 249 गुम बालक-बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया जो वर्ष 2024 में दर्ज प्रकरणों से 10.66 प्रतिशत अधिक है।
Sidhi news:पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर अपनों के चेहरों पर खुशियां लाने के लिए पुलिस विभाग ने ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया है। अभियान के तहत पुलिस द्वारा घर से बिना बताए लापता हुए नाबालिगों को खोजकर वापस उनको अपनों से मिलाया जा रहा है। वर्ष 2024 में कुल 249 नाबालिग बरामद हो चुके हैं। जिले में वर्ष 2024कुल 225 नाबालिग बच्चे लापता हुये थे, जिसमें बड़ी संख्या लड़कियों की थी। इन नाबालिगों के गुमने पर थाने में अपहरण की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। अपहृत नाबालिग बच्चों को ढूंढ कर लाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। थाना, चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में सीधी पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कुल 249 नाबालिग अपहृताओं को अलग-अलग जगह गुजरात, मुंबई, जयपुर, पूणे, गोवा, हैदराबाद, मद्रास, इंदौर, बंगलौर, दिल्ली, दमनदीप इत्यादि जगहो से दस्तयाब कर वापस लाया जाकर वैधानिक कार्रवाई उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। उक्त अवधि में कुल 225 अपहरण के प्रकरण जिले में पंजीबद्ध किये गये थे, जिसमें से कुल 216 नाबालिग अपहृताओं को बरामद किया जाकर उनको सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप कर परिजनों के चेहरे पर खुशियां वापस लौटाई गई। जिन मामलों में नाबालिगों ने अपने कथन में किसी के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की जानकारी दी गई है उसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
10 वर्ष से अधिक समय से गुमी अपहृताओं को किया गया दस्तयाब
Sidhi news:नाबालिगों के दस्तयाबी अभियान के तहत जिले में लंबित कई वर्ष पुरानी अपहृताओं को भी पुलिस अलग-अलग जगहो से दस्तयाब की जिसमें कोतवाली में दर्ज अपराध 2014 की अपहृता को फाफामऊ प्रयागराज से, थाना जमोड़ी में दर्ज 2015 की अपहृता को मैहर से एवं कोतवाली में दर्ज अपराध 2017 की अपहृता को उज्जैन से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।