Sidhi news: सीधी जिले के भुईमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गैवटा निवासी वासुदेव पिता अतिबल प्रसाद साहू (42) ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, फांसी किन कारणों से लगाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news: मंगलवार को कामता प्रसाद पिता हीरालाल साहू निवासी गैवटा थाना भुइमाड़ थाना मे उपस्थित होकर रिपोर्ट कराया कि मै भुइमाड़ बाजार मे दुकान लगाया था जो लगभग 4 बजे मेरे मामा का लडका रामसहाय साहू ने फोन लगाकर बताया कि वासुदेव साहू अपने घर मे फांसी लगा लिया है।
भुईमाड़ पुलिस स्थल पर पहुंच कर पंचनामा बनाकर शव को सुरक्षित रखवा दिया गया था। जिसके बाद अगले दिन बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
No Comment! Be the first one.