Sidhi news:“8-10 साल के बच्चे ‘सर तन से जुदा’ चिल्ला रहे, श्रद्धा जैसी बेटी 35 टुकड़ों में न कटे सनातन धर्म में कोई कमी नहीं”
भजन गायिका शहनाज अख्तर का धमाकेदार बयान, सीधी में कहा “नफरत नहीं, सद्भाव फैलाइए”
Sidhi news: 24 अक्टूबर 2025 — मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर का शुक्रवार रात सीधी जिले में दिया गया बयान अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। एक भजन संध्या कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने देश में बढ़ती साम्प्रदायिक नफरत और धार्मिक ध्रुवीकरण पर चिंता जताते हुए सनातन धर्म की महानता का गुणगान किया।
शहनाज, जो मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती हैं लेकिन वर्षों से भक्ति संगीत में सनातन परंपरा की गायिका के रूप में प्रसिद्ध हैं, ने कहा “सनातन धर्म में कोई कमी नहीं जो त्यागना पड़े। यहां स्त्रियों को देवी के रूप में पूजा जाता है, यह दुनिया का सबसे बड़ा और सहिष्णु धर्म है।”
उन्होंने अपने बयान में महिलाओं के सम्मान और बच्चों में फैलती नफरत पर गंभीर सवाल उठाए। शहनाज ने कहा,
“कैसे 8-10 साल के मुस्लिम बच्चे ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगा रहे हैं? कौन उन्हें यह जहर सिखा रहा है? यह सोच देश के लिए बेहद खतरनाक है।”
Sidhi news : उन्होंने समाज से अपील की कि धर्म के नाम पर नफरत नहीं, बल्कि एकता और प्रेम का संदेश फैलाया जाए।
2022 के श्रद्धा वालकर हत्याकांड का संदर्भ देते हुए शहनाज भावुक हो उठीं और बोलीं,
“मैं नहीं चाहती कि श्रद्धा जैसी कोई बेटी फिर 35 या 70 टुकड़ों में बटे। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान हर धर्म से ऊपर है।”
सीधी में आयोजित यह भजन संध्या कार्यक्रम स्थानीय भक्तों की मांग पर हुआ था, जहां सैकड़ों लोग उनकी भक्ति-रस भरी प्रस्तुति पर झूमे। लेकिन कार्यक्रम के बाद दिया गया उनका बयान अब सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर वायरल है।
कई लोगों ने उनकी बातों को “साहसी और सच्चा संदेश” बताया है, वहीं कुछ ने इसे “कड़वा सच” कहा है। शहनाज ने अपने बयान के अंत में सभी धर्मों के लोगों से कहा “भारत को बांटने नहीं, जोड़ने की जरूरत है। भक्ति में भेद नहीं, बस प्रेम चाहिए।”
