Sidhi news:एक बगिया मां के नाम परियोजना अंतर्गत पौधारोपण की शुरुआत जिले के सभी जनपदों में 15 अगस्त के अवसर पर की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्व सहायता समूह के सदस्यों की चिन्हित बगिया में पौधरोपण किया जाएगा जिसकी क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत होंगी। इस परियोजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में पौधारोपण 15 अगस्त से 15 सितंबर, 2025 तक वैज्ञानिक पद्धति के अनुसार किया जाएगा।
Sidhi news:सीधी जिले में प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंशुमन राज सहित जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण में भाग लिया गया।