Sidhi news: सीधी जिले के अंतर्गत ग्राम चौपाल के पास आज रविवार की देर शाम 7 बजे दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कर दिया गया है जहां 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें यहां भर्ती कराया है।
Sidhi news: मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छुहिया की रहने वाले अजय कुमार नापे और मोहित नापे सीधी से अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से सुखनाथ सेन सीधी की तरफ जा रहे थे तभी दोनों बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोगों को गंभीर रूप से चोटे आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है जहां उन सभी का इलाज अभी चल रहा है।
Sidhi news: अस्पताल चौकी में पदस्थ कम्पाउन्डर सुखेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जिनमें से एक व्यक्ति का पैर फैक्चर हो गया है तो एक का हाथ टूटा हुआ है। सभी का इलाज अभी चल रहा है।
No Comment! Be the first one.