Sidhi news:सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत पन्ना पहाड़ी जलप्रपात भीतरी में लगभग 14 की संख्या में मृत गायों को ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। इसका वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है जिसके बाद समाजसेवियों ने इसका संज्ञान लिया।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला कल रविवार की शाम 4 बजे का है। जहां गांव के कुछ लोग पन्ना पहाड़ी जलप्रपात में घूमने के लिए गए हुए थे। तभी उन्हें लगभग 14 की संख्या में मृत अवस्था में मवेशी दिखाई दिए जिसकी सूचना उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को दी। लोगों ने यह अनुमान लगाया है कि पास में ही पशुपतिनाथ जागृति समिति के द्वारा गोवंशों की सुरक्षा के लिए गौशाला संचालित है। इस गौशाला के सभी मवेशी हो सकते हैं जिन्हें मरने के बाद यहां फेंक दिया जाता है।
Sidhi news:वहीं पूरे मामले को लेकर समाज से भी अधिवक्ता अंबुज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि गौशाला में गोवंशों की स्थिति ठीक नहीं है। उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से गौशाला में अब गायों की संख्या नाम मात्र की बची हुई है बाकी संख्या कहां गई इसका पता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा है कि ऐसा कितने करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिन्होंने इस प्रकार की लापरवाही बढ़ती है। साथ ही उन्होंने इसकी सूचना थाना रामपुर नैकिन सहित जनपद पंचायत सीईओ और जिला पंचायत सीईओ को भी दी है।
Sidhi news:पूरे मामले को लेकर जनपद पंचायत सीईओ राजीव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज सोमवार की दिन सुबह हमें इसकी जानकारी लगी है। जहां हम क्षेत्रीय कर्मचारियों को मौके पर भेज कर इसकी जांच करेंगे अगर वह गौशाला के मवेशी होंगे जो इतनी बड़ी संख्या में मृत मिले हैं तो निश्चित ही तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No Comment! Be the first one.