Sidhi news:गंभीर हालत में चल रहा उपचार
Sidhi news:सीधी जिले के अंतर्गत कोतवाली थाना के ग्राम मड़रिया में पुराने जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने मिलकर मारपीट की है। जिसके बाद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल सीधी मे गंभीर हालत मे भर्ती करा दिया गया है।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के मडरिया के वार्ड क्रमांक 7 का है जहां पुराने जमीन विवाद को लेकर परिवार के ही दो लोगों ने मिलकर पीछे से एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया। हमला लोहे की रोड से किया गया है जिसकी वजह से सिर पर 8 टांके लगाए गए है।
Sidhi news:घायल बिंदराज साकेत ने जानकारी देते हुए बताया है कि मै अपने घर पर घरेलू कार्य कर रहा था तभी पीछे से रामू और लाल बहादुर ने मेरे ऊपर पीछे से हमला कर दिया। जहां लोहे के बड़े से रोड से मेरे सर के ऊपर मारा है जिसकी वजह से मेरा सिर फट गया और काफी खून बहने लगा। जहां जल्दी से मुझे प्राइवेट वाहन मोटरसाइकिल के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए हैं जहां मेरा इलाज अभी चल रहा है।
Sidhi news:वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है की मारपीट के मामले में अस्पताल में उस व्यक्ति को भर्ती कर दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही जांच की जा रही है।