Sidhi news:प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में प्राचार्य डॉ. राम नारायण स्वर्णकार के निर्देशन में इको क्लब, नेशनल कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण का कार्यक्रम वनस्पति शास्त्र विभाग के उद्यान में किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ ने पौधरोपण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने समस्त उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हमें सीख लेनी चाहिए और अपने घर के आसपास अपने गांव में इस तरह के पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए जो न केवल वातावरण को शुद्ध रखेगा बल्कि पर्यावरण को भी सुरक्षित करेगा।
Sidhi news:कार्यक्रम में डॉ राकेश कुमार सिंह चौहान विभाग अध्यक्ष वनस्पतिशास्त्र, डॉ दिलीप सोनी, डॉ. उमाकांत साहू, डॉ. अंकिता सोनी, डॉ. अनीता तिवारी, डॉ. गौरव यादव, डॉ. कन्हैयालाल प्रजापति, डॉ. राजलाल पटेल, रमाकांत पांडे उपस्थित रहे। पौधरोपण का कार्यक्रम इको क्लब के प्रभारी डॉ. दिवाकर सिंह के आभार के साथ समाप्त हुआ।
No Comment! Be the first one.