Sidhi news:क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिज़र्व ने जानकारी देकर बताया कि संजय टाईगर रिजर्व सीधी अंतर्गत परिक्षेत्र दुबरी वृत डेवा बीट खरवर कक्ष क्रमांक 509 स्थान बस्तुआ दुबरी सीमा लाइन में दिनांक 19.08.2025 को रात्रि करेंट लगाकर वन्य प्राणी बाघ का शिकार किया गया था जिसमें वन अपराध प्रकरण 562/18 दिनांक 19.08.2025 दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश एवं मार्गदर्शन में डॉग स्कॉड एवं वन अमले द्वारा पतासाजी की गई जिसमें ख़रबर ग्राम के 4 आरोपी संलिप्त पाए गए, धर्मपाल उर्फ मुंडू बैगा पिता दद्दा बैगा उम्र 55वर्ष, नानदाऊ बारडोलिया पिता रामदेव बैगा उम्र 53 वर्ष, राजेश पिता रामगोपाल बैगा उम्र 33 वर्ष एवं रामसजीवन उर्फ लाला बैगा पिता रामदास बैगा समस्त साकिन ख़रबर पोस्ट चिंगवाहा तहसील कुसमी थाना मझौली जिला सीधी।
Sidhi news:क्षेत्र संचालक श्री अमित कुमार दुबे एवं उप संचालक श्री राजेश कन्ना टी. के मार्गदर्शन में आरोपी क्रमांक 1 और 2 को दिनांक 21.08.25 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी क्रमांक 3 को 23.08.25 को गिरफ्तार किया गया। शेष फरार आरोपी रामसजीवन उर्फ लाला बैगा पिता रामदास बैगा को मड़वास के पास चंदही गांव से घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इसके अतिरिक्त बाघ शिकार प्रकरण क्रमांक 594/11 दिनांक 05.09.2024 के फरार आरोपी रमेश सिंग पिता दद्दू साकिन बोदरीटोला पोस्ट चामराडोल ने सरेंडर कर दिया। उसे भी माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Sidhi news:कार्यवाही में नरेन्द्र रवि सहायक संचालक मझौली, विवेक सिंह परिक्षेत्र अधिकारी डुबरी, कैलाश बामनिया परिक्षेत्र अधिकारी बस्तुआ, राकेश कुमार प्रजापति परिक्षेत्र सहायक डेवा, बाबू नंदन, परिक्षेत्र सहायक बड़कडोल, श्रीराम कुशवाहा वनरक्षक खरबर वन रक्षक गगन नेतिया, रवि सिंह, शिवांगी द्विवेदी, वनरक्षक ज्योति साहू संदीप सिंह, सुभाष द्विवेदी, अमरसिंह शामिल रहे।
No Comment! Be the first one.