---Advertisement---

Sidhi news:तीर धनुष से शिकार करने वाले आरोपियों हुए गिरफ्तार

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : धनुष बाण से शिकार करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, जप्त हुआ सामान

Sidhi news : संजय टाईगर रिजर्व के कोर जोन के अन्दर धनुष, बाण, टांगी आदि हथियार लेकर वन्यप्राणियों का अवैध शिकार करने का प्रयास करने वाले आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. इसके साथ ही साथ उन्हें न्यायालय में भी पेश कर दिया गया जहां से उन्हें जिला जेल दाखिल कर दिया है।

Sidhi news : सीधी जिले के अंतर्गत संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र स्थित है जहां पर शेर चीता भालू हाथी के साथ-साथ अन्य अनेक जानवर हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर लुभाने के लिए पर्याप्त हैं। लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं जो इन जंगली जानवरों का शिकार या तो अपने भोजन के लिए करते हैं या तो उन्हें महंगे दामों में बेचने के लिए करते हैं। ऐसे आरोपियों को आज वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है एवं न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

 

इन धाराओ मे दर्ज हुआ मामला

 

वहीं वन विभाग की टीम ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी आरोपियों को खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (16 ख) 27, 31, 35, 39, 50, 51 एवं 52 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

 

इन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

 

1. सिद्ध बैगा पिता लंगर बैगा उम्र 59 वर्ष

 

2. नानदाऊ बैगा पिता किशनू बैगा उम्र 59 वर्ष

 

3. मिठाईलाल बैगा पिता रामप्यारे बैगा उम्र 41 वर्ष

 

4. मुन्ना बैगा पिता रामदास बैगा उम्र 22 वर्ष

 

5. रघुबीर बैगा पिता इन्द्रपाल बैगा उम्र 36 वर्ष समस्त निवासी ग्राम जूरी पोस्ट जूरी थाना / तहसील कुसमी जिला सीधी (म०प्र०)

 

इनके प्रयास से पकड़े गए सभी आरोपी

 

वही इस पूरे कार्यवाही में मुख्य रूप से संजीव कुमार सोनकर कार्यवाहक वनपाल परिक्षेत्र सहायक कुसमी,रामावतार नापित वनरक्षक परिसर रक्षक रौहाल, मोहित कुमार प्रजापति वनरक्षक परिसर रक्षक माचमहुआ, नीरज सोलंकी वनरक्षक परिसर रक्षक रूदां, रामकेश प्रजापति वनरक्षक परिसर रक्षक बैगवों क्र0-01, विद्यासागर कोल वनरक्षक परिसर रक्षक बैगवॉ क्र0-02, आशीष कुमार मिश्रा वनरक्षक परिसर रक्षक कुसमी, रामनाथ पनिका वाहन चालक श्रमिक, जगन्नाथ पनिका वाहन चालक श्रमिक, विश्वनाथ सिहं बेरियर सुरक्षा श्रमिक कुसमी, छत्रपती सिहं पेट्रोलिंग सुरक्षा श्रमिक माचमहुआ, संजय सिहं पेट्रोलिंग सुरक्षा श्रमिक कुसमी, श्री जगन्नाथ सिहं पेट्रोलिंग सुरक्षा श्रमिक रौहाल, रामरक्षा पनिका पेट्रोलिंग सुरक्षा श्रमिक बैगवॉ क्र0-01 एवं सकसूदन सिहं पेट्रोलिंग सुरक्षा श्रमिक मनमारी का योगदान रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment