संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक भूपेश बैस के नेतृत्व में, चौकी प्रभारी पथरौला उप निरीक्षक प्रीति वर्मा एवं उनकी टीम ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को दबोचते हुए उनके कब्जे से गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।
Sidhi news:दिनांक 11/08/25 को चौकी प्रभारी पथरौला को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध गांजा बेचने की तैयारी में हैं। सूचना पर रेड कार्यवाही कर अमर तिवारी पिता संतोष तिवारी (उम्र 19 वर्ष) एवं चंदन यादव पिता बाल मुकुंद यादव (उम्र 22 वर्ष), दोनों निवासी खैरी, चौकी पोड़ी, थाना कुसमी, को पकड़ा गया।
जप्त सामान
गांजा – 2 किलो 56 ग्राम (कीमत ₹17,000/-)
मोटरसाइकिल – कीमत ₹50,000/-
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इस सराहनीय कार्यवाही में योगदान देने वाले अधिकारी/कर्मचारी
Sidhi news:चौकी प्रभारी उनि. प्रीति वर्मा, सउनि बी.पी. वर्मा, प्रआर रामचंद्र दीवान, शिवा द्विवेदी, आरक्षक दिवाकर सिंह, गेंदेलाल एवं चालक प्रआर सुंदरलाल गुप्ता।
No Comment! Be the first one.