संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला परियोजना प्रबंधक के मार्गदर्शन में 02 दिसम्बर 2025 को विकासखंड सिहावल के उजाला सीएलएफ अंतर्गत ग्राम संगठन बल्हैया की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य इकाई से प्राप्त नई चेतना अभियान 4.0 के दूसरे सप्ताह के कैलेंडर अनुसार मीरा की कहानी का प्रस्तुतीकरण, महिला और आजीविका सांप-सीढ़ी खेल, जेंडर शपथ तथा महिला सुरक्षा विषय पर रंगोली बनाकर समाज को संदेश देने जैसी गतिविधियाँ संचालित की गईं।
कार्यक्रम में जिला इकाई से जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त अजय सिंह, जिला जेंडर नोडल एसआईएसडी हरिराम त्रिपाठी, प्रभारी विकासखंड प्रबंधक राहुल शुक्ला, सीएलएफ नोडल विनोद कुशवाहा, ग्राम संगठन अध्यक्ष बसन्ती पटेल, सचिव विमला कोल, समता समन्वयक ऊषा पटेल, समता सखी गायत्री पटेल, देववती विश्वकर्मा, सामाजिक गतिविधि उपसमिति के सदस्य तथा गाँव के सभी समूह सदस्य उपस्थित रहे।
Sidhi news:जिला जेंडर नोडल हरिराम त्रिपाठी ने नई चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत पूरे एक माह तक सप्ताहवार गतिविधियाँ संचालित करने की बात कही। उन्होंने समाज में लड़के और लड़कियों के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने, लिंग आधारित असमानता को समाप्त करने और घर-परिवार के निर्णयों तथा संपत्ति के अधिकार में महिलाओं की समान भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का समापन इस प्रेरक नारे के साथ किया गया-एक साथ, एक आवाज, समानता के लिए, संकल्प का आगाज़
