Sidhi news:स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल सम्पन्न
Sidhi news:स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के संबंध में अपर कलेक्टर श्री अंशुमन राज तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द्र श्रीवास्तव द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने समारोह स्थल की साफ-सफाई समतलीकरण, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था आदि के विषय में सभी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया है कि सभी संबंधित अधिकारी दिए गये दायित्वों का पूरी गम्भीरता से पालन करना सुनिश्चित करें।
Sidhi news:अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अंतिम रिहर्सल का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के आधार पर सभी गतिविधियां की गईं।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री मुकेश मिश्रा, जिला समन्वयक शिक्षा विभाग श्री राजेश तिवारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
No Comment! Be the first one.