संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए डॉ. राम भूषण पटेल को बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) का नया प्रभार सौंपा है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. बबीता खरे द्वारा आदेश जारी किया गया।
डॉ. राम भूषण पटेल वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में पदस्थ हैं, जहां वे आपनी सेवा दे रहे हैं। उनकी कार्यशैली, व्यवहार कुशलता और ग्रामीणों के प्रति सेवा भाव को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे प्रशासनिक सुविधा और सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम बताया है।
Sidhi news:वहीं, पूर्व बीएमओ डॉ. संजय पटेल को उनके पद से हटा दिया गया है।
ग्रामीणजन इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि नए बीएमओ के कार्यभार संभालने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग का यह कदम स्वास्थ्य व्यवस्था को जनहित के अनुकूल बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।