---Advertisement---

Sidhi news:बदल जाएगी शिक्षा विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था, अब बीईओ की जगह होंगे एईओ

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी व्यवस्था होगी बंद, एजुकेशन के नए पोर्टल 3.0 पर हो रही मैपिंग

Sidhi news:शिक्षा विभाग में अब प्रशासनिक व्यवस्था बदलने जा रही है। नई प्रशासनिक व्यवस्था के तहत जहां बीआरसीसी, सीएसी व बीएसी के पद नाम समाप्त हो जाएंगे वहीं इनकी जगह एरिया एजुकेशन ऑफिसर काम करेंगे। इस व्यवस्था में बीईओ का पदनाम भी नहीं रहेगा।

Sidhi news:शिक्षा विभाग में कार्य प्रणाली के तहत भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। शिक्षा विभाग एआई आधारित एजुकेशन पोर्टल 3.0 को विकसित कर रहा है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का दावा है कि इससे शिक्षा विभाग की कई प्रकार की खामियों को दूर किया जा सकेगा। इस व्यवस्था के तहत तय समय में काम होने एवं काम की गुणवत्ता में सुधार होने की भी बात कही जा रही है। नए सिस्टम में अब एरिया एजुकेशन ऑफिस बनेंगे। इसी हिसाब से स्कूलों को चिह्नित करके मैपिंग करने का कार्य शुरू किया जा रहा है। मैपिंग का कार्य पूरा होते ही शिक्षा विभाग से बीआरसीसी, बीएसी और सीएसी जैसे पदनाम समाप्त हो जाएंगे। वहीं बीईओ की जगह एईओ काम करेंगे। नई योजना के तहत जिले भर में 35 से 40 स्कूलों का एरिया एजुकेशन ऑफिसर रहेगा। इसके अलावा कक्षा एक से 12 वीं तक की पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी संभालेंगे। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पत्र जारी कर नए पोर्टल पर शालाओं के सत्यापन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इसमें शालाओं की संकुल और जन शिक्षा केंद्रों की मैपिंग कार्य कराया जाएगा। अब कोई भी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस संकुल के रूप में कार्य नहीं करेंगा।

Sidhi news:कक्षा 1 से 12वीं तक की जिम्मेदारी संभालेंगे डीईओः अब कक्षा एक से 12 वीं तक की सभी कक्षाओं की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को ही दी जाएगी। वर्तमान में कक्षा 8 वीं तक जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) और 9 वीं से 12 वीं तक की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी संभालते थे। इस एआई बेस पोर्टल में छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड कर इसे अपार आईडी से लिंक किया जाएगा। इसके बाद से एक क्लिक पर सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी। कौन सा छात्र कहां पढ़ाई कर रहा है, किस स्कूल, ब्लॉक और जिले में कितने छात्र हैं, सब पोर्टल पर दर्ज होगा। इसमें स्कूल से छात्र की घर की दूरी भी पता की जा सकेगी। साथ ही योजनाओं की जानकारी होगी। विभाग द्वारा जिले के सभी स्कूलों का सत्यापन कर उसकी मैपिंग की जाएगी। बंद स्कूलों से हटाया जाएगा। जो विद्यालय संचालित है उन्हें अपडेट किया जाएगा।

Sidhi news:मार्च से पहले व्यवस्था लागू होने की उम्मीदः मैपिंग कार्य पूरा होते ही नई व्यवस्था लागू किए जाने की बात शिक्षा विभाग के आला अधिकारी कह ह रहे हैं। स्कूलों की मैपिंग का कार्य जनवरी से फरवरी माह तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में नए वर्ष के मार्च माह से शिक्षा विभाग नए सिस्टम में आ जाएगा। इस व्यवस्था के संदर्भ में जून 2023 में ही आयुक्त शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया था।

Sidhi news:फेस रीडिंग से लगेगी स्टाफ की उपस्थितिः डिजिटल होने जा रहे शिक्षा विभाग में अब छात्र,छात्राओं के अलावा विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति भी फेस रीडिंग से दर्ज होगी। ऐसे में जहां विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ेगा वहीं शिक्षक, शिक्षिकाएं भी अकारण गैर हाजिर नहीं रह पाएंगे। विद्यालय नहीं पहुंचने पर सीधे तौर पर स्वतः ही एप्सेंट लग जाएगी। लिहाजा विद्यालयों में शिक्षक वर्ग की उपस्थिति का ग्राफ भी बेहतर होगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment